
इंदौर। छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) करने वाले व्यक्ति की मौत (Death) के मामले में पत्नी दोषी पाई गई है।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि कल दोपहर अभिषेकसिंह निवासी गोल्डन पाम (Golden Palm) ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग (Leap) लगाकर जान दे दी थी। जांच में सामने आया कि पत्नी किरण आए दिन उससे विवाद और मारपीट करती थी। वह नशा करने की आदी है और अकसर दूसरे लडक़ों के साथ घूमने जाया करती थी। अभिषेक ने कई बार पत्नी को समझाया कि वह उसके साथ वापस अपने पैतृक गांव सतना चले, मगर आरोपी महिला ने जाने से साफ इनकार कर दिया और किसी विष्णु नामक लडक़े के साथ घूमने के लिए जाया करती थी। नशेड़ी पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर अभिषेक ने मल्टी की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved