img-fluid

इन्दौर : ड्यूटी पर आ रहे निगमकर्मी को आइशर ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर मौत

June 12, 2025

इन्दौर। ड्यूटी (duty) पर आ रहे एक निगमकर्मी (corporate worker) को आइशर (Eicher) वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आइशर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।


ग्राम फुल करदिया हातोद के रहने वाले 35 साल के राहुल पिता पर्वतसिंह के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। राहुल नगर निगम के झोन-8 में वाहन प्रभारी था। कल वह घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकला था, तभी हातोद और इंदौर के बीच एक आयशर-407 ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। राहुल के साथ उसका भाई राकेश भी पीछे-पीछे एक अन्य बाइक से इंदौर आ रहा था। उसने टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह मौके से भाग निकला। टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर राकेश ने नोट कर लिया। इसके बाद वह राहुल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राहुल शादीशुदा था।

फ्लैट में मिला युवक का डीकंपोज्ड शव….
लसूडिय़ा इलाके में एक फ्लैट में युवक का तीन से चार दिन पुराना शव मिला। शव पूरी तरह डीकंपोज्ड हो चुका था। पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। लसूडिय़ा टीआई तारेशकुमार सोनी ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बी ब्लाक के एक फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पहले तो फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, मगर अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची तो युवक का डीकंपोज्ड शव पड़ा था। पास में सिगरेट का पैकेट और अन्य नशीले पदार्थ भी पड़े थे। युवक की पहचान उत्कर्ष पिता नरेशसिंह सेंगर के रूप में हुई। उसे तीन दिन से पड़ोसियों ने नहीं देखा, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसकी मौत हुई होगी। उसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा। मौके पर एफएसएल टीम पहुंची है।

Share:

  • जनसुनवाई में एसिड पीने वाले का शव रखकर हाईवे पर किया चक्काजाम

    Thu Jun 12 , 2025
    इन्दौर। मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई (Collector’s public hearing) में ग्राम लीलेड़ीपुरा (Village Liledipura) देपालपुर निवासी बुुजुर्ग (elderly) करण कलमोदिया (Karan Kalmodia)ने सुनवाई नहीं होने पर एसिड (acid) पी लिया था, उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमरान, इब्राहिम, मांगू, नवाब और अकील के खिलाफ उसने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved