
बारिश के दौरान भी बिजली लाइनों के पास पेड़ों की छंटाई जारी
इंदौर। प्रदेश के ५२ जिलों में इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) बिजली कंपनियों (Electricity Companies से विद्युत वितरण (Power Distribution) का काम किया जाता है। इसमें उपभोक्ताओं ने १८१ सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर प्रमुख जिला मुख्यालयों पर तकरीबन १४५०० शिकायतें दर्ज कराई थीं। इंदौर बिजली कंपनी की २२०० शिकायतें १ महीने में शिकायतों को समाधान का दावा बिजली कंपनी ने किया है।
बिजली बिल, बिना कारण बत्ती गुल, ट्रांसफार्मर, आड़े-तिरछे खंभे, पेड़ों की छंटाई आदि शिकायतें प्रदेश के उपभोक्ता सीएम हेल्पलाइन १८१ पर बिजली कंपनी के विरोध में करते हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें भोपाल बिजली कंपनी में दर्ज की गई हैं, जिसमें भोपाल में ५५०० और ग्वालियर क्षेत्र की ४००० शिकायतें दर्ज की गई थीं, वहीं जबलपुर बिजली कंपनी में ३००० शिकायतें दर्ज होना बताया गया। इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र के उज्जैन व देवास में २२०० के करीब उपभोक्ताओं की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत १ महीने में दर्ज कराई। इंदौर बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि तकरीबन सभी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायत १५०० उज्जैन जिले की एवं इसके बाद देवास जिले में शिकायतें आई थीं।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए इंदौर बिजली कंपनी के १५ में से १४ जिलों को ए ग्रेड मिली है, यानी तीनों बिजली कंपनियों में सीएम हेल्पलाइन निराकरण में इंदौर बिजली कंपनी अव्वल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved