
जमीन के धंधे के बाद बड़ी संख्या में शहर के बदमाश उतरे ड्रग्स के धंधे में
इंदौर। शहर (Indore) में नशे का कारोबार (drug business) तेजी से फल-फूल रहा है। अब इसमें बड़ी संख्या में शहर के गुंडे (Hooligans) उतर गए हैं। इस साल पुलिस ने अब तक 100 से अधिक तस्कर (Smugglers) पकड़े हैं, जिनमें आधे से ज्यादा पुराने बदमाश हैं। हर दूसरा तस्कर पुराना बदमाश निकल रहा है।
कुछ साल पहले देखने में आ रहा था कि शहर में जमीन के भाव बढऩे के बाद कई गुंडे और गैंगस्टर जमीन के धंधे में उतर गए थे। वे विवादित जमीन के सौदे लोगों को डरा-धमकाकर करते थे। हालांकि अभी भी कई बदमाश जमीन के धंधे से जुड़े हैं, लेकिन अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब बड़ी संख्या में शहर के पुराने बदमाश ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं। कल फिर भंवरकुआं पुलिस ने गांजे के साथ दो बदमाशों अमन और सौरभ को पकड़ा। एक पर एक दर्जन तो दूसरे पर चार गंभीर केस दर्ज हैं। इस साल के पुलिस आंकड़ों से पता चलता है कि क्राइम ब्रांच इस साल के पांच माह में 50 केस में 90 से अधिक बदमाशों को पकड़ चुकी है, वहीं शहर के अलग-अलग थानों में भी 50 से अधिक तस्कर पकड़े गए हैं। इन सबके रिकार्ड की जांच करने पर पता चला है कि इनमें से आधे से ज्यादा बदमाशों पर 10 से लेकर 30 अपराध दर्ज हैं, जो बताता है कि शहर में पकड़ाए तस्करों में से हर दूसरा तस्कर पुराना बदमाश है। क्राइम ब्रांच ने भी बदमाशों की कुंडली निकाली तो इसमें भी 50 से अधिक बदमाशों पर कई केस दर्ज निकले हैं।
कुछ गुंडे बने ड्रग्स फायनेंसर-
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि कुछ गुंडे ड्रग्स के धंधे में फाइनेंसर बन गए हैं। ये नाबालिग बच्चों, महिलाओं को ड्रग्स लाने के लिए पैसा देते हैं और ब्याज सहित वापस ले लेते हैं। बच्चों के माध्यम से शहर में नशा बेचा जा रहा है। क्राइम ब्रांच ऐसे एक दर्जन नाबालिगों को भी पकड़ चुकी है।
महिला को हर ट्रीप के तीन हजार
यह भी पता चला है कि कुछ तस्कर पुलिस से बचने के लिए महिलाओं को किराए पर ड्रग्स लेने राजस्थान लेकर जाते हैं। उनको हर ट्रीप पर तीन हजार रुपए मिलते हैं। खजराना और चंदननगर में तीन-चार ऐसी महिलाएं पकड़ी भी जा चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved