
इंदौर (Indore)। पिता की मार खाई, पुलिस (Police) वालों की दुत्कार सही, चंदननगर थाने (Chandan Nagar Police Station) के पुलिस वालों ने भी जब गुहार नहीं सुनी तो भी नाबालिग अपना विवाह रुकवाने महिला विकास केंद्र पहुंच ही गई। 15 साल की नाबालिग ने पिता पर धार के परिवार से 2 लाख 5 हजार रुपए लेकर शादी तय किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
सिंदोरा तहसील राऊ की निवासी 15 साल की मासूम दर-दर की ठोकरें खाती हुर्इं पिता से बचती-बचाती राऊ थाने पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने ही पिता की मार और पुलिस वालों द्वारा सुनवाई नहीं करने के बावजूद भी बाल विवाह रुकवाने में सफल हुई। प्रभुनगर स्थित परियोजना कार्यालय पहुंची नाबालिग ने बताया कि धार के परिवार से विवाह तय किया गया है, जिसके एवज में पिता ने 2 लाख 5 हजार रुपए वसूल लिए हैं, लेकिन वह अभी विवाह नहीं करना चाहती। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के संज्ञान मे आते ही लाडो अभियान कोर ग्रुप के सदस्य महेंद्र पाठक ने उक्त बच्ची की काउंसलिंग की और परियोजना अधिकारी ममता कनेट और चाइल्ड लाइन की सुनीता सक्सेना के माध्यम से जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया और लडक़ी को संस्था मे भर्ती कराया।
राऊ थाने से टरकाया, चंदन नगर वालों ने भी नहीं सुनी
नाबालिग बालिका ने बताया कि बाल विवाह की शिकायत सबसे पहले उसने राऊ थाने में की, लेकिन पिता ने वहां आकर भी उसके साथ मारपीट की और थाने वालों ने भगा दिया। चंदन नगर थाने पहुंची बालिका को पुलिस अधिकारियों ने जब आवेदन लेकर टरका दिया तो किसी की समझाइश पर नाबालिग प्रभुनगर स्थित महिला बाल विकास के परियोजना कार्यालय पहुंची। बालिका को बाल कल्याण अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया। आधार कार्ड लेकर पहुंची बालिका ने बताया कि उसकी उम्र 15 वर्ष है, जबकि मार्कशीट पिता ने अपने कब्जे में कर रखी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved