img-fluid

इंदौर: राजबाड़ा पर दुकान में लगी आग, गैस सिलेंडर में लगी आग…बड़ी घटना होने से टली

October 07, 2025

इंदौर। शहर (Indore) के व्यस्ततम राजबाड़ा (Rajwada) पर आज सुबह उस समय भगदड़ (stampede) मच गई, जब महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) के पास वाली लाइन में स्थित दुकान में आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने तडक़े एक गुमटी में आग लगने की घटना हुई।



मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे के करीब राजबाड़ा स्थित प्रदीप जोशी की गोकुल कार्नर रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना हुई। दमकल सूत्रों ने बताया कि आग गैस सिलेंडर में लगी और तेजी से फैलने लगी, जिसके कारण वहां नाश्ता कर रहे ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिसने तत्काल आग पर काबू पा लिया। यदि गैस टंकी फट जाती तो बड़ी घटना संभव थी। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसी प्रकार बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आज तडक़े 3 बजे करीब एक गुमटी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गुमटी जल गई। इंडियन आर्मी जूस सेंटर नामक इस गुमटी के मालिक के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि किन्हीं अज्ञात तत्वों ने आग लगाई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच करेगी।

Share:

  • मुसलमानों , सिखों व बौद्धों के बाद अब दलितों का नंबर: AAP नेता भारद्वाज

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (SC) में एक 71 वर्षीय वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की। अदालत में चल रही एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी वकील ने यह घटिया हरकत करने की कोशिश की, इस दौरान वह मंच के पास पहुंचा और जूता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved