
इंदौर। हीरानगर इलाके में एक युवक ने पहले हाथ की नस काट ली और फिर एसिड पीकर जान देने की कोशिश की। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई। हीरानगर पुलिस ने बताया कि 19 साल के हर्ष पिता अशोक निवासी रघुनंदन बाग के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टर्माम कराया गया।
कल सुबह हर्ष जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो परिजन की नींद खुली और देखा तो उसके हाथ की नस कटी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि उसने एसिड भी पी लिया है, जिसके बाद तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंंचे थे। यह तो साफ नहीं हुआ कि उसने यह कदम क्यों उठाया है, लेकिन शंका है कि किसी लडक़ी के चक्कर में वह था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सडक़ हादसे में नाबालिग की मौत
सडक़ा हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। 17 साल के मुकेश पिता मधु निवासी गुना के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि कल वह कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास से बाइक से गुजर रहा था और उसे अन्य बाइक वाले ने सामने से टक्कर मार दी। घटना में मुकेश को गंभीर चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई। अन्य बाइक वाला भी इस घटना में घायल हुआ है। उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मजूदर ने भी दी जान
एक मजदूर ने जहर पीकर जान दे दी। वह कुछ दिनों से बीमार था। दिग्विजय मल्टी के रहने वाले रंजीत पिता रणछोड़ सांवले ने कल घर पर जहर खा लिया था। बेटा आर्यन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। रंजीत सरिया सेेंटिंग का काम करता था। कुछ दिनों से बीमार था, जिसके चलते वह काम पर नहीं जा रहा था।
कृषि कॉलेज के पास युवक की लाश मिली
कृषि कॉलेज के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, न ही साफ हुआ कि मौत कैसे हुई है। मृतक के हाथ पर धनुष बाण का टैटू बना हुआ और जयश्री राम गुदा हुआ नाम लिखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved