
अज्ञात वाहन से टकराई कार, उड़े परखच्चे, एयर बलून भी नहीं बचा पाए जान
इंदौर। रात को बायपास (bypass) पर भीषण सडक़ हादसा (horrific road accident) हो गया, जिसमें कार सवार पांच छात्रों को किसी वाहन (Vehicle) ने टक्कर मार दी। इसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हुए हैं। घटना के दौरान कार के एयर बलून भी खुल गए थे, लेकिन वे भी दो छात्रों की जान नहीं बचा पाए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई, उसके परखच्चे उड़ गए। एक छात्र को चोटें नहीं आई हैं। पांचों रात को घूमने के लिए निकले थे। सभी मंडलेश्वर के पास के रहने वाले हैं और यहां रहकर पढ़ाई करते थे।

तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि बायपास स्थित ब्रिज के पास देवास तरफ जाने वाले रोड पर रात करीब ढाई बजे हादसा हुआ, जिसमें कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पूरी छत चकनाचूर हो गई। इसके बाद पुलिस और कार सवारों के परिचित मौके पर पहुंचे और उन्हें कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। कार में धु्रव पाटीदार, धीरज पटेल, हेमंत पाटीदार, आदित्य पाटीदार और यशराज पटेल सवार थे। सभी रेडियो कॉलोनी में किराए से रहकर पढ़ाई करते थे। ये सभी छात्र मंडलेश्वर के पास धरगांव, करोंदिया और ढापला गांव के रहने वाले थे। घटना में ध्रुव और धीरज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धीरज किसी से गाड़ी मांगकर लाया था और वही गाड़ी चला रहा था। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। धु्रव पाटीदार सहित तीन छात्रों का आज पेपर भी था। धु्रव इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। घायल हेमंत खंडवा रोड स्थित महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज से बीबीए कर रहा है। सभी छात्र किसान परिवारों से हैं। निमाड़ महासंघ के कृष्णकांत रोकड़े सहित अन्य लोग भी छात्र के पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर पहुंचे। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।