img-fluid

अहमदाबाद में तूफानी मौसम के कारण लेट हुई इंदौर की फ्लाइट

June 16, 2023

तूफानी हवाओं और बारिश के कारण समय पर नहीं मिली विमान को उड़ान भरने की अनुमति

इन्दौर। देश में कहर बनकर गुजरात में प्रवेश कर चुके तूफान बिपरजॉय का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है। इंदौर से गुजरात के अहमदाबाद के बीच संचालित होने वाली उड़ान आज सुबह अहमदाबाद में तूफानी हवाओं और बारिश के कारण लेट हुई। इंदौर आने के बाद भी खराब मौसम के चलते फ्लाइट को इंतजार करना पड़ा और मौसम साफ होने पर फ्लाइट रवाना हो सकी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-7173/7175) सुबह 5.15 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 6.25 बजे इंदौर पहुंचती है और यहां से 6.45 बजे रवाना होकर 7.40 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। लेकिन आज सुबह अहमदाबाद में तेज हवाओं और बारिश के कारण इस फ्लाइट को तय समय पर उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल पाई और यह विमान एक घंटे देरी से रवाना हो पाया। वहीं 7.10 बजे इंदौर पहुंचने के बाद 20 मिनट में विमान को वापस अहमदाबाद जाना था, लेकिन इस दौरान एक बार फिर वहां मौसम खराब होने पर विमान को इंदौर में इंतजार करना पड़ा और 8 बजे यह इंदौर से रवाना हो पाया। इस दौरान यात्रियों में देरी को लेकर परेशानी से ज्यादा खराब मौसम को लेकर घबराहट नजर आई। दूसरी ओर कल इंदौर से जुड़ी आठ उड़ानें तय समय से एक से दो घंटे देरी से आईं व गईं, जिससे सुबह से रात तक यात्री परेशान होते रहे। रात 11 बजे मुंबई जाने वाला इंडिगो का विमान रात 1 बजे रवाना हुआ।

Share:

  • 15 साल में न जमीन बेच पाए और न किया मिलों को फिर से चालू

    Fri Jun 16 , 2023
    अग्निबाण लगातार मिलों की जमीनों के घोटालों को करता रहा उजागर, स्वदेशी मिल की जमीन बिकवाने में इन्दौर-भोपाल के नेता-अफसर रहे शामिल इंदौर। दो मिलों की करोड़ों रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीनों के संबंध में प्रशासन ने महत्वपूर्ण आदेश पारित किए है। मालवा मिल और कल्याण मिल की 92 एकड़ जमीन शासन के पक्ष में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved