
निष्क्रिय गैस कनेक्शनों के सिलेंडर हासिल कर बेचने और रिफिलिंग करने का भंडाफोड़
इंदौर। शहर (Indore) में घरेलू गैस वितरण (Domestic Gas Distribution) व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाते हुए प्रशासन (Administration) ने शहर में चल रही गैस टंकियों (gas tanks) की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह अवैध कारोबार रजिस्टर्ड गैस एजेंसियों की नाक के नीचे ही चल रहा था। तैनात किए गए कुछ डिलीवरी बॉय, ऑटो चालक और सप्लाई वेंडर बंद पड़े कनेक्शनों का दुरुपयोग कर गैस सिलेंडर खुलेआम ब्लैक में बेच रहे हैं, वहीं रिफिलिंग भी की जा रही थी।
अरिहंत गैस एजेंसी, तिलक नगर
413 सिलेंडर जब्त
भरे 199, खाली 214
एजेंसी के अधिकृत हॉकर द्वारा घरेलू सिलेंडरों से गैस अंतरण करते पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। रिकॉर्ड जांच में विभिन्न श्रेणी के सिलेंडरों के स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। कुल 413 सिलेंडर जब्त किए गए ।
तेज इंडेन गैस एजेंसी, राऊखेड़ी
432 सिलेंडर जब्त
भरे 186, खाली 246
अपंजीकृत उपभोक्ताओं को व्यावसायिक गैस सिलेंडर सप्लाई करते पाए जाने पर वाहन समेत 39 सिलेंडर जब्त किए गए। बाद की जांच में गोदाम पर स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, मूल्य सूची और उपभोक्ता सूची का संधारण नहीं पाया गया।
एनडीएचपी गैस, निपानिया
143 सिलेंडर जब्त
भरे 48, खाली 95
एजेंसी की जांच में रिकॉर्ड संधारण, स्टॉक बोर्ड, मूल्य सूची, उपभोक्ता सूची और आवक-जावक रजिस्टर सभी अनुपस्थित पाए गए। मौके से कुल 143 सिलेंडर और एक वाहन जब्त किया गया। ग्राहकों की सूची भी एजेंसी से जब्त की गई।
महामाया गैस, विजयनगर
सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर गैस एजेंसी की जांच करवाई गई। जांच में स्टॉक में अंतर पाया गया। गैस गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित पाया गया, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका थी। ऑइल कंपनी को गोदाम तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।
फर्जी कनेक्शनों की जांच होगी
खाद्य विभाग द्वारा अब निष्क्रिय गैस कनेक्शनों की जांच की जाएगी। इन कनेक्शनों में उन लोगों के नाम शामिल हैं, जो या तो मृत हो चुके हैं या फिर अपना घर बदल चुके हैं। इन लोगों द्वारा गैस बुकिंग नहीं की जा रही है, लेकिन गैस डीलरों द्वारा इन लोगों के नाम पर फर्जी फोन कनेक्शन के जरिए गैस की बुकिंग की जाती है और गैस सप्लाय करने के बजाय उन्हें रिफिलिंग कर बेचा जाता है। यह गैस की रिफिलिंग छोटे सिलेंडरों के जरिए भी की जाती है, जिनका उपयोग शादी-ब्याह से लेकर अन्य व्यावसायिक कार्यों में किया जाता है। में अब विभाग द्वारा ऐसे ग्राहकों की जांच कर उनके खाते निष्क्रिय किए जाएंगे। जिन चार गैस एजेंसियों पर छापे डाले गए हैं, उनमें ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं। चारों गैस एजेंसियों के संचालकों से पूछताछ कर गैस फर्जीवाड़े के अन्य तथ्यों की भी जानकारी लेकर उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved