img-fluid

इंदौर: अब मुर्दों के कनेक्शन रद्द करेगा खाद्य विभाग… निष्क्रिय ग्राहकों की भी जांच

November 22, 2025

निष्क्रिय गैस कनेक्शनों के सिलेंडर हासिल कर बेचने और रिफिलिंग करने का भंडाफोड़

इंदौर। शहर (Indore) में घरेलू गैस वितरण (Domestic Gas Distribution) व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाते हुए प्रशासन (Administration) ने शहर में चल रही गैस टंकियों (gas tanks) की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह अवैध कारोबार रजिस्टर्ड गैस एजेंसियों की नाक के नीचे ही चल रहा था। तैनात किए गए कुछ डिलीवरी बॉय, ऑटो चालक और सप्लाई वेंडर बंद पड़े कनेक्शनों का दुरुपयोग कर गैस सिलेंडर खुलेआम ब्लैक में बेच रहे हैं, वहीं रिफिलिंग भी की जा रही थी।



मिली एक शिकायत के बाद शहर के तीन क्षेत्रों की एजेंसियों पर संयुक्त कार्रवाई में विभाग ने लगभग 404 खाली सिलेंडर और 393 भरे हुए गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। जांच में खुलासा हुआ कि कई एजेंसियों की बुकिंग रजिस्टर, वितरण रिकॉर्ड और स्टॉक दस्तावेजों में भारी गफलत और हेराफेरी पाई गई। कई जगहों पर उपभोक्ताओं के नाम से दर्ज टंकियों का वास्तविक उपयोग कहीं और किया जा रहा था। सुप्त कनेक्शनों का दुरुपयोग शहर में अवैध कमाई का बड़ा माध्यम बना हुआ है। तिलक नगर की अरिहंत गैस एजेंसी, मांगलिया की तेज इंडेन गैस एजेंसी, निपानिया की एनडीएचपी गैस एजेंसी, महामाया एजेंसी विजयनगर पर एक साथ छापामार कार्रवाई करने पर जो जानकारी उजागर हुई वह विभाग के अधिकारियों की नींद खोलने के लिए काफी है। विभाग ने कल कारवाई कर भारी तादाद में गफलत पकड़ी है। खाली व भरे हजारों गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 61 लाख 94 हजार 715 रुपए बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार शहर में हजारों की संख्या में ऐसे निष्क्रिय गैस कनेक्शन हैं, जो उपभोक्ता के नाम से तो चालू हैं, लेकिन लंबे समय से उनसे कोई बुकिंग नहीं की गई। इन निष्क्रिय कनेक्शनों का फायदा उठाकर डिलीवरी बॉय और कुछ वेंडर स्वयं ही उपभोक्ताओं के नाम पर टंकियां ‘बुकÓ कर रहे हैं और बाद में इन्हें खुले बाजार में ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं। कई सिलेंडर ऐसे कनेक्शनों से लिए गए, जिन पर उपभोक्ता को पता भी नहीं कि उसके नाम से गैस बुक हो रही है। सूत्रों के अनुसार एक टंकी पर 300 से 400 रुपए तक अतिरिक्त वसूले जा रहे थे और यह पैसा सीधे अवैध नेटवर्क के पास जा रहा है। कई डिलीवरी वाहनों पर बिना अनुमति के बड़ी संख्या में सिलेंडर पाए गए, जो नियमों के विरुद्ध है।

अरिहंत गैस एजेंसी, तिलक नगर
413 सिलेंडर जब्त
भरे 199, खाली 214

एजेंसी के अधिकृत हॉकर द्वारा घरेलू सिलेंडरों से गैस अंतरण करते पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। रिकॉर्ड जांच में विभिन्न श्रेणी के सिलेंडरों के स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। कुल 413 सिलेंडर जब्त किए गए ।

तेज इंडेन गैस एजेंसी, राऊखेड़ी
432 सिलेंडर जब्त
भरे 186, खाली 246

अपंजीकृत उपभोक्ताओं को व्यावसायिक गैस सिलेंडर सप्लाई करते पाए जाने पर वाहन समेत 39 सिलेंडर जब्त किए गए। बाद की जांच में गोदाम पर स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, मूल्य सूची और उपभोक्ता सूची का संधारण नहीं पाया गया।

एनडीएचपी गैस, निपानिया
143 सिलेंडर जब्त
भरे 48, खाली 95

एजेंसी की जांच में रिकॉर्ड संधारण, स्टॉक बोर्ड, मूल्य सूची, उपभोक्ता सूची और आवक-जावक रजिस्टर सभी अनुपस्थित पाए गए। मौके से कुल 143 सिलेंडर और एक वाहन जब्त किया गया। ग्राहकों की सूची भी एजेंसी से जब्त की गई।

महामाया गैस, विजयनगर
सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर गैस एजेंसी की जांच करवाई गई। जांच में स्टॉक में अंतर पाया गया। गैस गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित पाया गया, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका थी। ऑइल कंपनी को गोदाम तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।

फर्जी कनेक्शनों की जांच होगी
खाद्य विभाग द्वारा अब निष्क्रिय गैस कनेक्शनों की जांच की जाएगी। इन कनेक्शनों में उन लोगों के नाम शामिल हैं, जो या तो मृत हो चुके हैं या फिर अपना घर बदल चुके हैं। इन लोगों द्वारा गैस बुकिंग नहीं की जा रही है, लेकिन गैस डीलरों द्वारा इन लोगों के नाम पर फर्जी फोन कनेक्शन के जरिए गैस की बुकिंग की जाती है और गैस सप्लाय करने के बजाय उन्हें रिफिलिंग कर बेचा जाता है। यह गैस की रिफिलिंग छोटे सिलेंडरों के जरिए भी की जाती है, जिनका उपयोग शादी-ब्याह से लेकर अन्य व्यावसायिक कार्यों में किया जाता है। में अब विभाग द्वारा ऐसे ग्राहकों की जांच कर उनके खाते निष्क्रिय किए जाएंगे। जिन चार गैस एजेंसियों पर छापे डाले गए हैं, उनमें ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं। चारों गैस एजेंसियों के संचालकों से पूछताछ कर गैस फर्जीवाड़े के अन्य तथ्यों की भी जानकारी लेकर उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Share:

  • Rejected at the Gate? The Investor’s Guide to Schengen Visa Barriers

    Sat Nov 22 , 2025
    Shock and Reflection: When Plans Stall at the Border A Schengen visa refusal? but what are the conditions actually makes the investor who is relying on new European prospects frustrated. This is not the roadblock on your journey, it gives you a strategic review. The good news? Such tools as Atlys helps you analyze and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved