चार सडक़ हादसे, चार की मौत, मासूम बेटी के सामने उखड़ी पिता की सांसें
इंदौर। चार जगह हुए सडक़ हादसों (Accidents) में चार लोगों की जान चली गई। एक हादसे में बेटी के सामने पिता की मौत हो गई। दो हादसे खुडै़ल (Khudail) तो एक राऊ गोल चौराहा (Rau Gol Chauraha) और एक एमआईजी क्षेत्र (MIG Area) में हुआ। चारों शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की मच्र्यूरी (Marchuri) मेें रखा गया है।
पहली घटना में खुडै़ल पुलिस ने बताया कि अजयकुमार पिता रामेश्वर पटेल निवासी ग्राम छितवारिया (सीधी) को दुधिया में किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश में लगी है। वहीं एक अन्य हादसा खुड़ैल के पास हुआ। 35 वर्षीय महेश निवासी बिचौली मर्दाना 6 साल की बेटी दीपिका के साथ बाइक से जा रहा था। दोनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। घटना में गंभीर चोटें आने के चलते महेश की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी दीपिका घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। राऊ पुलिस ने बताया कि गोल चौराहे पर 45 वर्षीय बाइक सवार महेश पिता महेंद्र की हादसे में मौत हो गई। वह काम से घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसी तरह एमआईजी पुलिस ने बताया कि बीती 19 तारीख को विजय नगर का आशीष पिता रामचंद्र सडक़ हादसे में घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी तबीयत में सुधार आया तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। बाद में उसकी तबीयत दोबारा खराब हुई तो फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved