
– बैनर, तख्तियों के साथ कांग्रेसियों का भी मौन प्रदर्शन
– विभिन्न संगठनों से जुड़ी कई महिलाएं भी पहुंची
इंदौर। इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराध (Crime) और युवाओं में बढ़ती नशे की लत के चलते आज सुबह जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन पर नाराजगी दिखाने रीगल तिराहे पर कुछ संगठन जुटे। नाराजगी दिखाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तो कृष्णबाग (Krishna baag) में हुए गोलीकांड में मृतक के परिजनों ने भी गार्ड को फांसी देने की मांग की। परिवार की महिलाएं रीगल तिराहे (Regal) पर बैठ गई और जमकर नारेबाजी भी की।
शहर में पिछले एक महीने से बढ़े रहे अपराध के चलते विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर आज सुबह रीगल पर जुटने के लिए मैसेज चलाए गए थे। लिखा गया था कि लगातार अपराध के बावजूद पुलिस प्रशासन और नेता मौन है, तो इंदौर के नागरिकों को खुद आगे आना होगा। इस मैसेज को पढक़र जितने भी लोग यहां जुटे उनके हाथों में शहर को नशे और अपराध से बचाने के लिए संदेश लिखी तख्तियां थीं। रीगल तिराहे पर लगी गांधी प्रतिमा के चारों ओर से लेकर साइड में भी लोग पंक्तियों में हाथों में बैनर, तख्तियां लिए नजर आए तो एक और कांग्रेसी भी मुंह पर काली पट्टी बांधकर इन्दौर में बढ़ते अपराधों का विरोध करते नजर आए। कृष्णबाग कालोनी में हुए हत्याकांड के विरोध में परिजनों और समाजजनों के साथ भी कई लोग पहुंचे और पुलिस प्रशासन से हत्याकांड के आरोपी की फांसी की मांग की
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved