img-fluid

जून में इंदौर को मिला सिर्फ 4 इंच पानी, अब जुलाई से अच्छी बारिश की उम्मीद

July 01, 2024

इंदौर। बारिश के प्रमुख महीने कहे जाने वाले जुलाई की शुरुआत हो चुकी है। जून माह में इंदौर में करीब 4 इंच बारिश ही हुई, जिसके बाद अब जुलाई से शहर को अच्छी बारिश की उम्मीद है, ताकि नदी-तालाबों में जल स्तर बढ़े, सूखे बोरिंग और कुएं फिर जीवित हो सकें और अगली गर्मी तक के लिए पानी का स्टॉक हो सके।

इतिहास पर नजर डालें तो सामने आता है कि अब से 51 साल पहले वर्ष 1973 में इंदौर में जुलाई माह में 30.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो जुलाई में हुई अब तक की सर्वाधिक बारिश है। वहीं एक दिन में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो ये रिकॉर्ड अब से 111 साल पहले 27 जुलाई 1913 को बना था। तब 24 घंटों में इंदौर में 11.5 इंच बारिश हुई थी और इंदौर पानी-पानी हो गया था। इंदौर में जुलाई माह में काफी गर्मी भी देखी गई है। सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड अब से 58 साल पहले 12 जुलाई 1966 को 39.9 डिग्री के रूप में दर्ज है। वहीं जुलाई में ठंड भी देखी गई है। 41 साल पहले 11 जुलाई 1983 को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री तक पहुंच गया था, जबकि इंदौर में औसत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहता है। माह की औसत बारिश 12.2 इंच है।


कल दिनभर बारिश के बाद भी आंकड़ा 1 मिलीमीटर तक पहुंचा
कल शहर में सुबह से रात तक रुक-रुककर बारिश हुई, लेकिन बारिश का आंकड़ा सिर्फ 1 मिलीमीटर तक ही पहुंचा। बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी आई और दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।

Share:

  • MP: कांग्रेस नेताओं ने कर दी थी औपचारिकता पीसीसी बोली- फिर से धरना दो

    Mon Jul 1 , 2024
    मामला नर्सिंग घोटाले और नीट पेपर लीक का, कलेक्टर कार्यालय पर धरना देने पहुंचे कांग्रेसी इंदौर। प्रदेश (MP) में नर्सिंग घोटाले (Nursing scandals) और नीट पेपर लीक (neet paper leak) मामले में अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन की औपचारिकता (formalities) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने इस मामले में फिर से धरना-प्रदर्शन करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved