
आज सुबह विस्फोट विशेषज्ञ सरवटे की 50 सदस्यीय टीम ने वहां शुरू किया काम
इन्दौर। सी-21 मॉल (C-21 Mall) के पीछे पीयू-4 (PU-4) में नाले की बगल में ही चार मंजिला व्यावसायिक इमारत (commercial building) का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर निगम (Corporation) की टीम ने कल वहां तोडफ़ोड़ शुरू की थी। कुछ हिस्से तोड़े गए थे, मगर इमारत की हालत खस्ता हो गई थी और वह निगम के संसाधनों पर गिर सकती थी। इसी के चलते आज नगर निगम ने विस्फोट विशेषज्ञ की मदद से इमारत को ढहाने की तैयारी शुरू की। इमारत के खंभों में करीब 20 से ज्यादा होल कर उनमें बारूद भरा गया।
निगम अधिकारियों के मुताबिक पीयू-4 के प्लाट नंबर 234 पर डॉ. इजहार मुंशी पिता काले खां मुंशी ने नाले के आसपास के हिस्से में ही व्यावसायिक इमारत का निर्माण कर लिया था और इसके साथ-साथ वहां स्वीकृत नक्शे के विपरीत कई निर्माण कार्य किए गए थे। ओपन एरिया भी कवर कर लिया गया था। नगर निगम का नियम है कि नाले से 9 मीटर के परिक्षेत्र में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, मगर इमारत बना ली गई। कल तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान इमारत का हिस्सा खतरनाक हालत में था, जिसके चलते उसे विस्फोट से उड़ाने का निर्णय लिया गया था। आज सुबह विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे और उनकी 50 सदस्यीय टीम ने वहां पहुंचकर काम शुरू कर दिया था। निगम अधिकारियों के मुातबिक पांच बड़े खंभों में करीब 20 से ज्यादा छेद कर उनमें बारूद भरा गया है और थोड़ी ही देर में विस्फोट कर इमारत के बचे हिस्से को उड़ाया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं और आसपास के हिस्सों से आम लोगों को हटा दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved