
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के शहरी क्षेत्र में 32 साल की गुरदीप कौर (Gurdeep Kaur) ने भी वोट (Vote) डाला है. वो बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने आज शुक्रवार को पहली बार (first-time) मतदान करने का गौरव हासिल (achieve glory) किया है.
गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत कौर ने बताया, “मेरी बहन ने अपनी जिंदगी में पहली बार वोट डाला. वोट देने के लिए वह पिछले कई दिनों से उत्साहित थी. प्रशासन की मंजूरी के आधार पर उन्होंने मतदान केंद्र में अपनी बहन की वोट डालने में मदद की. उनके परिवार ने गुरदीप का नाम मतदाता सूची में इस साल ही दर्ज कराया था.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved