
इंदौर। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की फिर एक लिस्ट निकाली जिसमें 23 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। इस लिस्ट में लंबे समय से इंदौर डीआईजी को लेकर जो सस्पेंस था वह खत्म हो गया।शादी एक अन्य सस्पेंस भी साफ हुआ जिसमें इंदौर डीआईजी रहे हरिनारायण चारी मिश्र को अब इंदौर आईजी बनाया गया।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved