
इंदौर। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की फिर एक लिस्ट निकाली जिसमें 23 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। इस लिस्ट में लंबे समय से इंदौर डीआईजी को लेकर जो सस्पेंस था वह खत्म हो गया।शादी एक अन्य सस्पेंस भी साफ हुआ जिसमें इंदौर डीआईजी रहे हरिनारायण चारी मिश्र को अब इंदौर आईजी बनाया गया।
उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया को इंदौर डीआईजी बनाया गया है।कपूरिया इससे पहले राज्यपाल के एडीसी रह चुके है। वही पूरे देश में गुंडों के घर तोड़ने के मामले में मशहूर हुए हरिनारायण चारी मिश्र को भी इंदौर आईजी बनाया गया । इससे पहले 1 जनवरी को उनका डीआईजी से आई जी का प्रमोशन हुआ था। इसके बाद एक बड़ा सस्पेंस था कि उन्हें कई और भेजा जाएगा या फिर इंदौरी रखा जाएगा। लेकिन बीते दिनों मुख्यमंत्री जब इंदौर आए थे। तब उन्होंने मिश्र से मन की बात पूछी थी। हालांकि मिश्रा ने साफ तौर पर तो अपनी इच्छा जाहिर नहीं की, लेकिन उनके इशारे मुख्यमंत्री समझ गए और उन्हें पुनः इंदौर में ही रखा गया। अब वे इंदौर संभाग देखेंगे। एडीजी योगेश देशमुख को इंदौर से भोपाल मुख्यालय भेजा गया।