
इंदौर। शहर के व्यवस्थित विकास के लिए इंदौर का नया मास्टर प्लान जल्द आने की जो उम्मीद की जा रही थीं वह अब निराशा में बदल रही है। राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश विधानसभा में स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि इंदौर का मास्टर प्लान अभी नहीं आ रहा है। इस मास्टर प्लान के प्रकाशन की समयसीमा बता पाना संभव नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कल विधायक प्रीतम लोधी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर शहरों के मास्टर प्लान तैयार कर लिए गए हैं? इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में भोपाल, जबलपुर और इंदौर नगरों की विकास योजनाओं के पुनर्विलोकन की प्रक्रिया प्रचलन में है। इसकी समयसीमा बताना संभव नहीं है। मंत्री द्वारा दिए गए इस जवाब से यह स्पष्ट हो गया है कि इंदौर का नया मास्टर प्लान अभी कोई बहुत जल्दी में आने के आसार नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved