img-fluid

एमपी हाईकोर्ट में सबसे कम उम्र के युवा जज इंदौर से जुड़े, एक वर्ष 2040, दूसरे 41 में होंगे रिटायर

October 25, 2025

इंदौर। वर्तमान में एमपी हाईकोर्ट में पदस्थ 43 जजेस में सबसे कम उम्र के जो दो युवा जज हैं, संयोगवश वे दोनों इंदौर से जुड़े होकर यहीं वकालत करते थे। इन दोनों में एक हैं लगभग 46 वर्षीय जस्टिस हिमांशु जोशी, जो 30 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट जज के रूप में पदस्थ किए गए हैं। उनका रिटायरमेंट 3 अप्रैल 2041 को होगा। जस्टिस जोशी मूलत: इंदौर से ही हैं।


1998 में देवी अहिल्या विवि से एलएलबी के बाद जस्टिस जोशी ने 2002 में दादा के साथ प्रैक्टिस शुरू की थी। इसी तरह उनके बाद जो सबसे कम उम्र के जज एमपी हाईकोर्ट में पदस्थ हैं, वे हैं लगभग 47 वर्षीय जस्टिस आनंदसिंह बहरावत। वे भी जस्टिस हिमांशु जोशी के साथ ही हाईकोर्ट जज बने। उनका रिटायरमेंट 25 जुलाई 2040 को होगा। उन्होंने भोपाल से एलएलबी की डिग्री ली थी, लेकिन लगभग 23 वर्ष से इंदौर में प्रैक्टिस कर रहे थे। उनके पिता उदयसिंह बहरावत भी प्रिंसिपल जिला जज रहे, जो 201ु में रिटायर हुए थे।

Share:

  • इंदौर मेट्रो के अंडरग्राउंड कॉरिडोर के लिए 190 मिलियन डॉलर का लोन मंजूर

    Sat Oct 25 , 2025
    20 साल में चुकाना होगा, एशियन विकास बैंक ने दी सहमति, ८.६२ किलोमीटर लम्बा होगा ट्रैक इंदौर। एशियन विकास बैंक ने पूर्व में भी इंदौर-भोपाल मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए लोन मंजूर किए थे और अब अंडरग्राउंड कॉरिडोर को विकसित करने के लिए 190 मिलियन डॉलर का लोन मंजूर किया है, जिससे इंदौर मेट्रो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved