
इन्दौर। इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी सुबह का नजारा किसी हिल स्टेशन जैसा बना रहा। शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। कोहरा इतना घना था कि नजदीक की चीजें भी नजर नहीं आ रही थी। मौसम में हुए बदलाव के कारण कल का दिन जहां सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, वहीं दिन के बाद रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.3 डिग्री कम था। वहीं रात से सुबह के बीच का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन कल की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सुबह 10 बजे तक भी धूप गायब ही रही। इसके चलते सुबह सूरज निकलने के बाद जो तापमान में तेजी आती है, वह भी नहीं आई और ठंड का एहसास देर तक बना रहा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved