
इंदौर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बीच कलेक्टर(Collector) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की महिला अधिकारी को नौकरी छोड़ने की सलाह दे डाली. महिला अधिकारी ने अपना सेवा से त्याग पत्र (Resignation Letter) दिया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया(District Health Officer Dr. Purnima Gadaria) ने का कहना है कि जिलाधीश महोदय की धमकी (Threat) और बदतमीजी भरे व्यवहार(Insolent Behavior) से आहत होकर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया है. डॉ. गाडरिया ने स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय को पत्र लिखा और बताया कि वह जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद से 5 मई को त्याग पत्र दे रही हैं. इस्तीफा देने के बाद डॉ. गाडरिया ने कहा कि कलेक्टर साहब मानते हैं कि हम कुछ काम नहीं करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved