
इंदौर (Indore)। हाई कोर्ट एडवोकेट, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव अमित उपाध्याय एवं अधिवक्ता गरिमा उपाध्याय के पुत्र पार्थ उपाध्याय जो शिशुकुंज स्कूल के छात्र हैं, 11 नवंबर से से प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में प्रतिभागी के रूप में दिखेंगे।
कई दौर के पड़ावों को पार करते हुए पार्थ हॉट सीट पर बाल दिवस पर 14 नवम्बर को प्रसारित होने वाले एपिसोड मे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे । इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई प्रतिभावान युवक और युवतियां इस शो में जाकर अपनी पहचान बना चुके हैं। कई युवाओं ने यहां से लाखों रुपए की राशि भी जीती है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनमें कुछ किसान वर्ग तो कुछ नौकरीपेशा और व्यापारी वर्गों के बच्चे शामिल थे। इस शो में जाने के लिए कई युवाओं का सपना रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved