
इंदौर: इंदौर (Indore) के सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) इलाके से एक मामला सामने आया है, जहां एक होटल (Hotel) में ठहरे युवक-युवती (young man and woman) को लेकर हंगामा हुआ। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसे होटल में पकड़ने का दावा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में संगठनों की भूमिका और दखल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल यह मामला इंदौर के सरवटे बस स्टैंड स्थित जैन होटल का है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक युवक हिंदू युवती के साथ होटल में रुका हुआ था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान याकीन खान, निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है, जबकि युवती हिंदू बताई जा रही है। बताया गया है कि दोनों होटल में अलग-अलग कमरों में ठहरे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां मामला दर्ज किया गया।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की कानूनी पहलुओं से जांच की जा रही है और युवती के बयान भी लिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, इस घटनाक्रम में हिंदू संगठन की कथित दादागिरी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कि क्या किसी निजी होटल में ठहरे लोगों की जांच-पड़ताल करना संगठनों का काम है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved