
इंदौर। बायपास (Bypass) पर लघुशंका कर सडक़ पार (road crushed) कर रहे एक इंजीनियर (Engineer) को कार (Car) वाले ने रौंद दिया। उसकी मौत हो गई। उसके साथ उसका साथी भी था। उसका कहना है कि कार वाला टक्कर मारकर मौके से भाग गया।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि घटना बायपास स्थित डीमार्ट के सामने हुई। पीथमपुर में निजी कंपनी का इंजीनियर 32 वर्षीय अक्षय पिता कैलाश निवासी ओल्ड पलासिया दोस्त रजक के साथ कल घूमने के लिए बाइक से बायपास पर गया था। दोनों ने डीमार्ट के सामने बाइक खड़ी की और अक्षय रोड किनारे लघुशंका करने चला गया। लघुशंका कर जैसे ही वह रोड पार कर बाइक की ओर जाने लगा तो रफ्तार से दौड़ रही लाल रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी और भाग गया। अक्षय को सडक़ पर घायल पड़ा देखा साथी रजक ने राहगीरों से मदद मांगी। इस पर एक कार वाला रुका और उसने अक्षय को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटना को लेकर कल रात अक्षय के साथी रजक से पुलिस ने पूछताछ भी की थी। हालांकि वह घबरा रहा है। अक्षय के पिता पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं। माता-पिता के अलावा उसका एक छोट भाई है। अक्षय अविवाहित था। परिजन उसके लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे।
दो बाइकों की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत
दो बाइकों की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई। 26 साल के आयुष गुप्ता निवासी सुखनिवास कैट रोड के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि वह परसों बाइक से बेटमा जा रहा था, तब अन्य बाइक वाले ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घटना में चोटें लगने के चलते आयुष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह रेत सप्लाय का काम करता था।