
इंदौर (Indore)। देवास नाका (Dewas Naka) स्थित एसआर कंपाउंड में आज दोपहर बसो की बॉडी बनाने के एककारखाने में भीषण आग लगने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने के दौरान अंदर से धामकों की आवाज भी सुनाई दे रही थी। कई किलोमीटर तक धुआ चारों तरफ फैल गया था। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1:00 बजे करीब एस आर कंपाउंड स्थित हिमालय बॉडी वेल्डिंग में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था।
दमकल सूत्रों ने बताया कि इस अग्निकांड में तैयार कुछ गाड़ियां खड़ी थी जिन्हें बचा लिया गया। करीब 1 लाख लीटर पानी की मदद से आंख पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया। दमकल विभाग के एस आई सुशील दुबे ने बताया कि आग सार सर्किट के कारण लगी । बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद आसमान में कई किलोमीटर तक दूर तक धुएं के गुब्बारे दिखाई दे रहे थे। कारखाने के मालिक अमित शर्मा ने बताया कि फायर विकेट की टीम देर से पहुंची इसकी वजह से आग और फैल गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved