
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के साथ ही उनकी तीन साल की बच्ची की भी मौत हो गई। यह हादसा खजराना बायपास पर हुआ है। खजराना थाना पुलिस ने बताया कि दंपति बायपास पर बाइक से कनाड़िया की ओर जा रहे थे।
इस दौरान वह डंपर को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान डंपर की चपेट में आ गए। इसमें पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची गंभीर रूप से घायल थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। उसे अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इनके पास से आधार कार्ड मिला है। पुलिस जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved