
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police station area) में एक मकान के कमरे में मां-बेटे की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला हत्या का है।इस परिवार का एक सदस्य घर से गायब है जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि गणेश धाम कॉलोनी (ganesh dham colony) में 2 दिन पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) का रहने वाला कुलदीप पत्नी शारदा बाई और बेटे आकाश के साथ रहने के लिए आया था। वह कहीं नौकरी पर लगा था। आज सुबह वह काम पर गया और लोटा। इसके बाद से वह फरार है। यह परिवार जिसके मकान में रहता था। उसके मालिक ने दरवाजा खोला तो सबसे पहले शारदा बाई और उसके बेटे आकाश की लाश देखी और पुलिस को मौके पर बुलाया। बाणगंगा पुलिस पूरे मामले में सबसे पहले कुलदीप (kuldeep) को संदेह की नजर से देख रही है। कुलदीप की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। महाराष्ट्र भी उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी है। उसके पकड़ आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved