
इंदौर। इंदौर (Indore) के हीरा नगर थाना (Heera Nagar Police Station) क्षेत्र के जस्सा कराड़िया इलाके (Jassa Karadiya Area) में एक महिला (Women) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही इस मामले में पुलिस ने महिला के पति (Husband) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल यह घटना एमआर-10 के पास स्थित जस्सा कराड़िया ईंट-भट्ठे की है। यहां रहने वाली सोनम भील को गंभीर हालत में एंबुलेंस के जरिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान महिला के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। फिलहाल हीरा नगर पुलिस ने महिला के पति सचिन भील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि दंपती मूल रूप से टीकमगढ़ जिले के रहने वाले हैं और कुछ साल पहले ही रोज़गार के लिए इंदौर आए थे। वही सोनम ने महज आठ दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। दंपती का एक दो साल का बेटा भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved