
इंदौर: शहर (Indore City) के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura police station area) के बियाबानी की एक घटना सामने आई है, जहा रविवार को चौथी मंजिल पर महिला का शव (dead body of a woman) संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ मिला था। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद पुलिस (Police) को जानकारी मिली कि महिला का गला घोंट कर हत्या (murder by strangulation) की गई है। उसी दौरान पड़ोसी ने पुलिस को बताया को महिला का पति मिलिंद रात को खिड़की में से जाता हुआ दिखा था।
जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पति मिलिंद ने बताया कि मेरी पत्नी नैना के चाल चलन ठीक नही थे। जहाँ पति आये दिन पत्नी पर शक भी करता था, जिसके कारण आरोपी पति डिप्रेशन में रहता था और मुम्बई से इंदौर आकर इलाज करवा रहा था। पत्नी पर शक के चलते गला दबाकर की हत्या कर दी फिलहाल पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या की धारा में मामला दर्ज किया है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved