
इंदौर (Indore)। इंदौर में आगामी 19 20, 21 जुलाई 2023 को होने जा रहीग्रुपजी-20 समूह की बैठक मैं शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को जिन जिन होटलों में ठहराया जाएगा उन होटलों में फायर संबंधीसुरक्षा इंतजाम कैसे हैं । और क्या-क्या इंतजाम किए जा सकते हैं। सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के आज फायर विकेट केएसपी पद्म विलोचन शुक्ला ने प्रमुख होटल प्रबंधकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में फायर एसपी ने सभी होटल प्रमुखों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए। विदेशों से भी ग्रुप g20 बैठक में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि आएंगे। बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों को जिन होटलों में ठहराया जाएगा उन होटलों के प्रबंधकों से कहा गया है कि वह आपातकालीन स्थिति में भवनों की निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था रखें ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved