img-fluid

चोरी के मोबाइल का बड़ा सेंटर है इंदौर कई राज्यों में बिकते हैं ये मोबाइल

August 08, 2025

इंदौर। सिटीजन कॉप (Citizen Cop) पर मोबाइल (mobile ) गुम होने और चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन (Report Online) दर्ज होती है। पुलिस इन मोबाइल को ट्रेस कर बरामद करती है।



दस प्रतिशत ही मोबाइल बरामद हो पाते हैं, जबकि बाकी या तो दूसरे शहरों में या फिर विदेश में बिक जाते हैं। इस साल क्राइम ब्रांच ने लाखों रुपए मूल्य के 560 मोबाइल बरामद किए हैं। ये मोबाइल यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में बिक गए थे। इंदौर चोरी के मोबाइल का एक बड़ा सेंटर बना हुआ है। यहां कई संगठित गिरोह यह काम करते हैं। कल क्राइम ब्रांच ने चोरी या फिर गुम हुए 170 लोगों के मोबाइल ढूंढकर उनको वापस करवाए, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच ने ही जूनी इंदौर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर लाखों के मोबाइल जब्त किए थे, जबकि उसके पहले रावजी बाजार में एक मकान पर छापा मारकर लाखों के चोरी के मोबाइल जब्त किए गए थे। जांच में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी तो नेपाल बॉर्डर से चोरी के मोबाइल की खेप लेकर जाते पकड़ाया था। इनसे पता चला था कि वे महंगे मोबाइल नेपाल, थाईलैंड और दुबई तक भेजते हैं, जबकि देश में ये मोबाइल कई राज्यों में जाते हैं।

Share:

  • 45 मेट्रो कोच डिपो पहुंच, अब 11 किलोमीटर का ट्रायल रन शुरू

    Fri Aug 8 , 2025
    इंदौर। मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर अभी जो 6 किलोमीटर में संचालन शुरू किया है, जि स पर यात्रियों का फिलहाल टोटा है, मगर उसके बाद के 11 किलोमीटर के ट्रायल रन भी ट्रॉली के जरिए शुरू किया गया, तो वहीं अभी तक 45 मेट्रो कोच गांधी नगर डिपो पहुंच चुके हैं। मेट्रो के प्रबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved