img-fluid

बारिश के मामले में इंदौर प्रदेश में सबसे पीछे

July 29, 2025

  • इंदौर जिले में सामान्य से 32 प्रतिशत कम बारिश, जो प्रदेश में सबसे कम

इंदौर। हर मामले में नंबर वन रहने वाला इंदौर बारिश के मामले में प्रदेश में सबसे पिछड़ चुका है। इंदौर में अब तक सामान्य औसत से 32 प्रतिशत कम बारिश हुई है जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है। प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर सामान्य से दुगने से ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन इंदौर अपनी सामान्य बारिश के लिए ही तरस रहा है। इंदौर के प्रदेश में सबसे पीछे रह जाने का खुलासा कल मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी की गई प्रदेश के सभी जिलों की रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक 10.02 इंच बारिश हुई है जबकि जिले में इस समय तक औसत 15 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। इस तरह इंदौर अपनी सामान्य बारिश से 4.8 इंच पीछे चल रहा है जो सामान्य से करीब 32 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही इंदौर प्रदेश का सामान्य बारिश की तुलना में सबसे पिछड़ा जिला भी बन चुका है। इससे पहले सबसे नीचे शाजापुर का नाम था और इंदौर दूसरे स्थान पर था, लेकिन कल इंदौर सबसे आखिरी स्थान पर आ चुका है। इंदौर के बाद सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश के साथ शाजापुर दूसरे स्थान पर है।

प्रदेश में सामान्य से 54 प्रतिशत ज्यादा बारिश
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा बारिश की रिपोर्ट 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन के अंतर्गत 28 जुलाई तक के डेटा के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक समूचे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सामान्य से 54 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में जहां सामान्य से 66त्न ज्यादा बारिश हुई है वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। रिपोर्ट में इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के सिर्फ आठ जिले से हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है शेष प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है जिसके कारण प्रदेश का कुल औसत सामान्य से आगे है।


आज के बाद अगले कुछ दिन अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं
आज शहर में अच्छी बारिश की संभावना है वही आज के बाद अगले कुछ दिनों तक इंदौर में हल्की बारिश ही देखने को मिल सकती है। यानी इंदौर आने वाले कुछ दिनों में भी अपने सामान्य कोटे तक नहीं पहुंच पाएगा। अगर इंदौर से बादलों की यह बेरुखी आगे भी जारी रही तो शहर सामान्य बारिश से काफी बढ़ सकता है, जिसका असर पूरे साल देखने को मिल सकता है।

रात से सुबह के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल रात से आज सुबह के बीच शहर में रुक रुक कर हल्की बारिश देखने को मिली है। इस दौरान कल 4.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं कल दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री और कल की अपेक्षा 1.4 डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। इस तरह दिन का अधिकतम और रात की न्यूनतम तापमान में सिर्फ 2.4 डिग्री का ही अंतर रहा। उम्मीद है कि आज शहर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

Share:

  • निगम 3 साल का जश्न मनाएगा तो भाजपा 25 साल की बात करेगी

    Tue Jul 29 , 2025
    अधिकांश पार्षदों की कार्यक्रम के आयोजन में कोई रुचि नहीं इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम परिषद (Municipal Council) द्वारा अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर 5 अगस्त को जश्न मनाया जाएगा, जबकि भाजपा (BJP) द्वारा निगम में अपनी पार्टी की सत्ता के 25 साल होने का जश्न मनाया जाएगा। शहर भाजपा कार्यालय पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved