
इंदौर। परदेशीपुरा थाने (Pardesipura Police Station) से कल फरार (absconding) हुए लव जिहाद (love jihad) मामले के आरोपी जफर (Zafar) पिता कासम शेख (Qasim Sheikh) निवासी आजाद नगर को आज सुबह परदेशीपुरा पुलिस ने चंदन नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि आरोपी चंदन नगर इमामबाड़ा इलाके में रहने वाले बब्बू नेता के मकान में किराए से रह रहा है। उस आधार पर पुलिस ने आज सुबह-सुबह उक्त मकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं। हाल ही में पुलिस ने धारा 376 के मामले में उसे पकड़ा था। उसके विरुद्ध धारा 224 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने भी प्रदर्शन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved