
इंदौर। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राऊ से पूर्व विधायक जीतू जिराती (Jitu Jirati) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। जीतू जिराती ने पत्र मैं लिखा कि मुझे चुनाव से मुक्त रखें। जीतू ने लिखा कि उन्हें पार्टी ने उज्जैन जिले (Ujjain Dist.) का प्रभारी बनाया है। इस नाते ज्यादा से ज्यादा सीट जीतना उनका लक्ष्य है। आपको बता दें कि जीतू जिराती को पहले राऊ सीट से दमदार उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन बीजेपी ने यहां से मधु वर्मा को मैदान में उतार दिया। इसके बाद जीतू के लिए कालापीपल सीट पर भी संभावना बनती देखी जा रही थी। लेकिन वहां भी पार्टी ने किसी अन्य नाम पर सहमति बना ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved