
इंदौर (Indore)। इंदौर खंडवा रोड (Indore Khandwa Road) सिमरोल में पुलिया क्षतिग्रस्त होने और अधिक बारिश होने के कारण इंदौर खंडवा रोड पर गुजरने वाले वाहनों के मार्गों में इंदौर ग्रामीण पुलिस द्वारा परिवर्तन किया गया है जिसमें भारी वाहन तेजाजी नगर से राउ चौराहे होते हुए मानपुर खलघाट की तरफ से खरगोन खंडवा जा सकेंगे वहीं खंडवा से आने वाले भारी वाहनों के लिए बड़वाह से महेश्वर रोड होते हुए खलघाट बाईपास जाना होगा।
वहीं छोटे वाहन इंदौर की ओर से तेजाजी नगर चौराहा से कनाड दतोदा गांव मेमदी गांव होते हुए सिमरोल तलाई नाका चौराहे से खंडवा रोड की ओर आ जा सकेंगे। इंदौर खंडवा रोड के सिमरोल में पुलिया निर्माण में तकरीबन 8 से 10 दिन का समय लगना संभावित है अतः इस रोड से गुजरने वाले यात्री इस रूट का अवश्य ध्यान रखें और परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved