
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने पहले दोपहिया और फिर कार से युवती का अपहरण कर उससे जबरदस्ती शादी करने वाले पिता-पुत्रों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। अर्चना नगर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि विदुर नगर में रहने वाले धीरज व्यास ने उसे डरा-धमकाकर अपने दोपहिया वाहन पर शहर में घुमाया और फिर लेबड़ के पास धीरज के पिता मुकेश और भाई सुजल कार लेकर मिले, जिन्होंने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और धमकाकर मूसाखेड़ी स्थित आर्य समाज मंदिर लेकर गए। यहां शादी करने का विरोध करने पर आरोपी उसे सीएचएल अस्पताल के पीछे स्थित मंदिर में लेकर गए, और जबरन विवाह धीरज से करवाते हुए उसका वीडियो बना लिया। बाद में आरोपियों ने पीडि़ता की बहन और पिता को बुलाकर उसे उन्हें सौंप दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved