img-fluid

इंदौर: कोर्ट में शादी कर चर्चित हुए क्षीतिज सिंघल को बनाया इंदौर निगम आयुक्त

January 03, 2026

निगम, बिजली कम्पनी सहित कई जिलों का है अनुभव…पत्नी भी आईएएस

इंदौर। कल रात निगमायुक्त (Municipal Commissioner) दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) के तबादले के बाद आज सुबह नए निगमायुक्त के रूप में 2014 बैच के क्षीतिज सिंघल (Kshitij Singhal) को नए निगमायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया। उनकी पत्नी शीतला पटले भी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सिवनी कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। क्षीतिज सिंघल भी तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। उज्जैन निगम के साथ-साथ बिजली कम्पनी में भी वे पदस्थ रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व दोनों आईएएस दम्पतियों ने गुना में नए साल यानी 1 जनवरी को ही बिना मुहूत्र्त कोर्ट में शादी कर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि नए निगमायुक्त का भी इतिहास रहा है कि उनकी भी नेताओं के साथ पटरी नहीं बैठती और इंदौर निगमायुक्तों पर महापौर सहित सभी नेता इसी तरह के आरोप लगाते रहे हैं। संभवत: आज ही श्री सिंघल अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

[relppost]

सबसे छोटा कार्यकाल रहा
नगर निगम में अब तक जितने आयुक्त पदस्थ रहे हैं उसमें पूर्व आयुक्त दिलीप कुमार यादव का कार्यकाल सबसे छोटा रहा। उनकी पदस्थापना 9 सितंबर को की गई थी। इस हिसाब से मात्र 4 महीने ही वह नगर निगम के आयुक्त रहे हैं।

Share:

  • तेलंगाना विधानसभा में मनरेगा कानून पर चर्चा, सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने गरीबों के हित में उठाया मुद्दा

    Sat Jan 3 , 2026
    नई दिल्ली ।तेलंगाना विधानसभा (Telangana Legislative Assembly)ने मनरेगा कानून(MNREGA Act) को बदलकर केंद्र की ओर से लाए गए वीबी-जी राम जी (VB-G Ramji Act)अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव परित किया। विधानसभा ने पारित प्रस्ताव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बहाल किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (Chief […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved