img-fluid

ई-ऑफिस रैंकिंग में पिछड़ा इंदौर… टॉप-10 में भी शामिल नहीं

June 02, 2025

7 माह में सिर्फ 113 ई-फाइलें ही बनार्इं, अदने से जिले बैतूल और हरदा ने मारी बाजी, संभाग के कई जिले निकले फिसड्डी

इंदौर। ई-ऑफिस (e-office) सिस्टम इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के सभी जिलों में मुख्य सचिव ने शुरू करवाया है। पिछले दिनों प्रशासन ने भी दावा किया कि कलेक्टर कार्यालय (Collectorate Office) से लेकर सभी सरकारी विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर दिया गया है। मगर अभी शासन ने ई-ऑफिस रैंकिंग (ranking) तैयार की, उसमें इंदौर टॉप-10 जिलों में भी स्थान नहीं पा सका है और बैतूल, हरदा जैसे जिले इस मामले में बाजी मार गए। हालांकि अफसरों का कहना है कि छोटे जिलों में फाइलों की मूवमेंट कम भी रहता है और इंदौर जैसे सबसे बड़े जिलों में फाइलों के साथ-साथ कामकाज भी अधिक है।


पिछले साल नवम्बर माह से ई-ऑफिस सिस्टम सभी विभागों में लागू किया गया। हालांकि इंदौर जैसे जिले में परिवहन विभाग ई-ऑफिस जैसे सिस्टम को अपना नहीं सके हैं। वहीं नवम्बर से लेकर अभी मई के 7 माह में किन जिलों में ई-ऑफिस सिस्टम को कितना अपनाया इसको लेकर जो शासन स्तर पर रैंकिंग तैयार हुई उसमें इंदौर जिले के भी कई जिले फिसड्डी शामिल हुए हैं, जिसमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जैसे जिसे पीछे रहे, तो बैतूल, हरदा नर्मदापुरम ने सबसे अच्छा काम किया। इसमें बैतूल तो नम्बर वन स्थिति में पाया गया, जहां पर लगभग साढ़े 3 हजार फाइलें बनीं, वहीं दूसरे नम्बर पर हरदा जिला रहा, जहां 1755 फाइलें बनी है। इंदौर जिलें में 113 ई-फाइलें ही बनीं और पी फाइलों की संख्या में 2 ही रही। राजधानी भोपाल तो इंदौर से भी पीछे रहा, जहां मात्र 41 ई-फाइलें तैयार हुई। यानी टॉप-10 जिलों में इंदौर के साथ-साथ भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे चारों प्रमुख शहर स्थान नहीं पा सके हैं। टॉप-10 में बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा कटनी जैसे जिले शामिल रहे, तो संभागों में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल सहित अन्य संभाग इनसे पीछे रहे।

Share:

  • आने वाले ग्राहकों की गाडिय़ों से यातायात प्रभावित न हो दुकानदार की जिम्मेदारी

    Mon Jun 2 , 2025
    कर्मचारियों और स्टाफ की पार्किंग भी रोड पर न हो, संख्त कार्रवाई होगी इंदौर। शहर (Indore) की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) सुधारने के लिए एक बार फिर कलेक्टर (Collector) ने मुहिम शुरू की है। कलेक्टर के लम्बे समय से सरकारी आयोजन और कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) की व्यवस्थाओं में लगे होने के कारण मुहिम ठंडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved