img-fluid

इंदौर लॉ कॉलेज विवादित पुस्तक की लेखिका गिरफ्तार

December 08, 2022

इंदौर। इंदौर शासकीय लॉ कॉलेज (Indore Government Law College) में जिस पुस्तक को लेकर विवाद उठा है, उसकी लेखिका डॉ. फरहत खान (Writer Dr. Farhat Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पुणे (Pune) से गिरफ्तार किया गया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने इस बात की जानकारी ही है। फरहत खान द्वारा लिखी गई पुस्तक में राष्ट्र विरोधी कंटेंट (anti national content) पाए जाने पर हुए विवाद पर नरोत्तम मिश्र ने पहले ही दो टूक कहा था कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर कठोर कार्रवाई होगी।

बता दें कि ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ नाम की इस पुस्तक को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है। इसमें हिंदुओं, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। कुछ स्थानों पर हिंदुओं व हिंदूवाद से जुड़ी संस्थाओं पर आरोप लगाया गया है कि वो धर्म के आधार पर भड़काने का काम करते हैं।


इस मामले के सामने आने के बाद लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में इस प्रकरण को लेकर जांच समिति गठित की गई थी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सात सदस्यीय जांच समिति बनाई गई , जिसमें दो अतिरिक्त संचालक शामिल हैं। समिति को विद्यार्थियों की शिकायत की जांच कर और तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में पहले ही सख्त रुख अपनाते हुए इंदौर कमिश्नर को जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए थे। उन्होने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होने ये भी कहा था कि डॉ.फरहत खान की पीएचडी की डिग्री वापसी के लिए कार्रवाई होगी। इसी के साथ लेखिका और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी गई थी। इस मामले में लेखिका डॉ. फरहत खान, प्रिंसिपल इनामुर रहमान, प्रोफेसर डॉ. मिर्जा मोजिज और अमर लॉ पब्लिकेशन के प्रकाशक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसी पर कार्रवाई करते हुए आज डॉ. फरहत को पुणे से गिरफ्तार किया गया है।

Share:

  • सागर में लाखों की स्मैक के साथ पकड़ाया युवक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

    Thu Dec 8 , 2022
    सागर । देवरी थाना पुलिस (Deori Police Station) ने सिविल लाइन क्षेत्र से एक युवक को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। युवक के पास से 16.46 ग्राम स्मैक (smack) के साथ दो मोबाइल भी मिले हैं। स्मैक सागर कैसे पहुंची, इसका नेटवर्क क्या है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved