img-fluid

INDORE : लाइन फूटी, तालाब बनी सडक़, लोग धोते रहे गाडिय़ां

February 11, 2021

– एलआईजी चौराहे के पास कई दिनों तक सुधार कार्य के बाद फिर फूट रही है बार-बार लाइन
– जूनी इन्दौर मुक्तिधाम के सामने भी सुबह लाइन फूटने से सप्लाय प्रभावित
इन्दौर। एलआईजी चौराहे के पास नर्मदा की मेनलाइन फूटने के कारण आज फिर सडक़ पर तालाब बन गया और ऑटो रिक्शा से लेकर कई वाहन चालक अपनी गाडिय़ां धोते रहे। कुछ दिनों पहले भी वहां लाइन फूटने के कारण कई दिनों तक खुदाई के कार्य और मशक्कत के बाद लाइन सुधारी गई थी, जो फिर फूट गई।


शॉपर स्टॉपर के सामने नर्मदा की मेनलाइन से आसपास की कई टंकियों में पानी का सप्लाय करने के साथ-साथ कई बस्तियों में भी पानी बांटा जाता है। करीब दो माह पहले वहां मुख्य लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर रोज पानी बह रहा था। लोगों की शिकायत के बाद निगम के अमले ने कई दिनों की मशक्कत के बाद लाइन को सुधारने का काम जैसे-तैसे शुरू किया था तो पिछले दो दिनों से वहां लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर फिर पानी जमा हो रहा है। आज सुबह सप्लाय के दिन सडक़ पर इतना पानी बहा कि पूरे क्षेत्र में तालाब की स्थिति बन गई और वहां लोग गाडिय़ां धोने पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि फिर से लीकेज होने की जानकारी आई है, जिसे सुधारने का कार्य शुरू कराया जाएगा।

 

Share:

  • युवती की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने जताया रेप के बाद हत्या का अंदेशा

    Thu Feb 11 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के गांधी नगर इलाके में एक युवती की खून से सनी लाश (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गांधीनगर के अब्बास नगर रोड पर स्थित वेयर हॉउस के पास की झाड़ियों से शव को बरामद किया। मौके पर पहुंची एफएसएल (FSL) की टीम ने लाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved