
इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) ने खरगोन जिले के झिरन्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Jhiranya Community Health Center) के लेखपाल आनंद कनेल (Accountant Anand Kanel) को 45 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथ पकड़ा है, उसने उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ी में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे के रुके हुए वेतन व अन्य भुगतान के एवज में 56 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद 45 हजार रुपए लेना तय हुआ। जिस पर निकेश कनाडे ने इंदौर लोकायुक्त से शिकायत की।
लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर लेखापाल आनंद कनेल को ट्रेस करने की कार्रवाई की। उसने निकेश कनाडे (Nikesh Kanade) से रिश्वत के रुपए शक्ति मशीनरी स्टोर्स में देने के लिए कहा था और जब कनाडे वहां पहुंचा तो शिवराज यादव नामक व्यक्ति मिला, जिसे 45 हजार (45 thousand) रुपए दिए। तभी लोकायुक्त पुलिस वहां पहुंची और रिश्वत के यह रुपए जब्त किए। लोकायुक्त द्वारा लेखापाल आनंद कनेल पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved