
इंदौर। अभी अभी इंदौर लोकायुक्त के दमदार डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आवेदक सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है। सरपंच उसी एवज में उससे ढाई लाख रुपए साल की मांग कर रहा था। फरियादी के अनुसार अब तक वो एक लाख रुपए साल देता था इस बार सरपंच ने ढाई लाख रुपए साल मांगने लगा। आज 80 हजार रुपए देते सरपंच नारायण को लोकायुक्त ने पकड़ा है और इसे चंदननगर पुलिस के हवाले किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved