
इंदौर। इंदौर (Indore) के भंवरकुआं इलाके में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती मेकअप आर्टिस्ट है। घटना के बाद वह खुद थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पिपल्याराव इलाके में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाली युवती कृष्णा सिसौदिया(19) निवासी तेजाजी नगर नई बस्ती मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त संस्कार(21) पुत्र घनश्याम पटोलिया की हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा मिला। मिली जानकारी के मुताबिक संस्कार डिलेवरी का काम करता है। जो मूल रूप से सागर का रहने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved