
इंदौर। उत्साह, उमंग और शौर्य के त्योहार दशहरे (Dussehra) पर सुबह से ही शहरवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। अलसुबह ही फूलों (flowers) की दुकान (shops) चौराहों-चौराहों पर सज चुकी है और शहरवासी भी गेंदे के फूलों की मालाएं इन दुकानों पर लेने के लिए सुबह से पहुंचना शुरू हो गए हैं।
शहर में राजबाड़ा, किशनपुरा, मालगंज, महाराणा प्रताप प्रतिमा, अन्नपूर्णा रोड, जिंसी, बड़ा गणपति, जेलरोड, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा, बापट चौराहा सहित अनेक स्थानों पर गेंदे के फूलों की दुकान आज चौराहे-चौराहे पर लगी हुई हैं। दशहरा पर गेंदे के फूलों की मालाओं की परम्परागत खरीदारी कर शहरवासी घर, दुकान और प्रतिष्ठानों पर सजावट के लिए लगाते हैं, इसलिए गेंदे की डिमांड रहती है। शहर में 20 रुपए में छोटी और 80 से 100 रुपए में बड़ी मालाएं मिल रही हैं। मीडियम माला 7 फीट की डिमांड ज्यादा है, जो 40 से 50 रुपए कीमत में बिका रही है।
बारिश से बिगड़ा उत्पादकों का मनोबल अपेक्षा से कम दाम
बीते दिनों बारिश का असर गेंदा उत्पादक किसानों के चेहरे पर साफ झलक रहा है। दशहरे पर उन्हें बेहतर दाम की उम्मीद रहती है, लेकिन इस बार लगातार बारिश के चलते गेंदे के फूलों में नमी और गीलापन ज्यादा होने से दाम में उठाव नहीं है। व्यापारी कुसुमरिया परिवार ने बताया कि दाम कम ही है। 20 से 30 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं, जबकि इस समय दाम दो से तीन गुना ज्यादा रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved