
इंदौर। इंदौर (Indore)के महूनाक क्षेत्र (Mahunak Area) में इमोजी लाइन (Emoji Line) के पास स्थित एक खाली प्लॉट (Plot) में रखे प्लास्टिक के पाइपों (Plastic Pipes) में अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे, जिनका उपयोग पानी और अन्य सुविधाओं से जुड़ी लाइनों में किया जाता है। प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई और धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। आग करीब 15 से 20 फीट तक फैल गई थी, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को नियंत्रित कर लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved