
इंदौर (Indore)। पोलो ग्राउंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध दवाई कंपनी इफका लैबोरेट्री मैं आज शाम 6:30 बजे के करीब अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग केमिकल प्लांट में लगी और तेजी से फैल गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई थी।
केमिकल के कई ड्रम धामाकों से फूट गए। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान काफी मशक्कत करना पड़ी। आग इतनी विकराल थी की उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। तथा धुआ चारों तरफ फैल गया था। इसके कारण भी लोगों को काफी परेशानी हुई। आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फायर विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved