img-fluid

इंदौर: नवरात्रि उत्सव को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक, ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से रखी जाएगी निगरानी

September 20, 2025

इंदौर। नवरात्रि उत्सव (Navratri Celebration) को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को लेकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) लगातार सक्रिय है। आज दोपहर मे बैठक आयोजित की गई। दरअसल गरबा महोत्सव (Garba Festival) और नौ दुर्गा पंडालों में सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की गई। इस बैठक में डीसीपी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजकों से चर्चा कर स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मोहल्ला समितियों और नगर सुरक्षा समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही।


पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिए कि बड़े आयोजनों में शामिल भीड़ का कम से कम दस प्रतिशत हिस्सा वॉलंटियर्स के रूप में लगाया जाए। इन वॉलंटियर्स का काम पुलिस और आयोजकों के साथ मिलकर व्यवस्था बनाए रखना होगा। अधिकारियों का मानना है कि सामूहिक प्रयास से ही इन कार्यक्रमों को सफल और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आठ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रात के समय महिला सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। महिला पीसीआर गाड़ियां लगातार गश्त करेंगी और साथ ही पुरुष अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दौरान पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट रहेगा। प्रत्येक पंडाल और आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पुलिस और आयोजकों के बीच तालमेल बनाकर उत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का लक्ष्य है।

Share:

  • इंदौर के शुक्ला ब्रदर्स की बस के चालक को सड़क पर पब्लिक ने पीटा

    Sat Sep 20 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में हाल ही एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में लोगों के मारे जाने पर आमजन का गुस्सा अब सड़क उतर रहा है। विगत दिनों शुक्ला ब्रदर्स (Shukla Brothers) की बस (Bus) से हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद पब्लिक ने इस हादसे के विरोध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved