
गांधी नगर से अभी टीसीएस चौराहा तक चल रहा है संचालन, अब साल के अंत तक रोबोट चौराहा तक चलेगी मेट्रो, फिलहाल 6 घंटे चलाई जा रही ट्रेन
इंदौर। आज सुबह 7 बजे से मेट्रो (Metro) का एमआर-10 (MR-10) के स्टेशन तक- सफल ट्रायल रन (trial run) भी लिया गया। पहले से संचालित 6 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) के अलावा 4 किलोमीटर और मेट्रो ट्रेन चलाकर देखी गई। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर अंत तक गांधी नगर से लेकर रोबोट चौराहा तक के 17 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू करने की कवायद भी चल रही है, जिसमें से 10 किलोमीटर तक का ट्रायल रन फिलहाल पूरा हो चुका है। उसके बाद जैसे-जैसे आगे काम पूरा होगा इसी तरह ट्रायल रन लिए जाते रहेंगे।
कुछ समय पूर्व 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली इसकी शुरुआत की गई। उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शाम को इंदौर पहुंचे और उन्होंने भी मेट्रो ट्रेन में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के साथ सफर किया। 6 किलोमीटर में अभी मेट्रो का जो व्यावसायिक संचालन चल रहा है उसमें हालांकि यात्रियों का टोटा है और सिर्फ तफरीह करने और मेट्रो का अनुभव लेने ही औसतन 400 से 500 यात्री रोजाना पहुंचते हैं। रविवार की छुट्टी के दिन अवश्य थोड़ी भीड़ बढ़ जाती है। अभी दोपहर 1 बजे से 7 बजे तक मेट्रो का संचालन गांधी नगर से टीसीएस चौराहा स्टेशन तक किया जा रहा है, जिसे आने वाले दिनों में 4 घंटे तक सीमित किया जाएगा, क्योंकि अन्य कार्य भी किए जाना है। आज सुबह 7 बजे से गांधी नगर स्टेशन से टीसीएस चौराहा और फिर उसके आगे एमआर-10 स्टेशन तक सफल ट्रायल रन लिया गया।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved