img-fluid

6 किलोमीटर में दौड़ेगी इंदौर मेट्रो, रंग-रोगन के साथ तैयारियां शुरू

May 26, 2025

  • ३१ मई को वर्चुअली शुभारंभ करेंगे मोदी जी, गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर तक टिकट काउंटर, यात्रियों की सुविधा के साथ सुरक्षा के सभी मापदंडों का लगातार हो रहा है परीक्षण

इंदौर। गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन-3 तक लगभग 6 किलोमीटर में ही इंदौर मेट्रो फिलहाल दौड़ेगी, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं और वहीं से वे इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे और इसके साथ ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का भी उद्घाटन होना है। कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री को भोपाल आने का पुन: न्योता दिया, जिसे प्रधानमंत्री पूर्व में ही स्वीकारभी कर चुके हैं।

पहले 20 मई को मेट्रो के शुभारंभ की तिथि तय की गई थी। मगर पहलगाम हादसे और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह तारीख आगे बढ़ गई और अब 31 मई को इंदौर में मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी। हालांकि कुल 32 किलोमीटर का जो पहले चरण का इंदौरी मेट्रो प्रोजेक्ट है उसमें से मात्र अभी 6 किलोमीटर के हिस्से में ही व्यवसायिक संचालन शुरू किया जा सकेगा, जिसकी लगातार सफल ट्रायल भी हो चुकी है और मंत्री के साथ वरिष्ठ अफसरों ने भी मेट्रो का सफर कर लिया। 5.8 किलोमीटर के हिस्से को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है।


रंग-रोगन के साथ स्टेशनोंो को सजाया-संवारा जाएगा और गांधी नगर स्थित डिपो में प्रशासनिक भवन भी तैयार हो चुका है, जहां पर सारा सेटअप कर लिया है। अभी तक मेट्रो का दफ्तर विजय नगर स्थित निजी बिल्डिंग में चल रहा था और पिछले ही दिनों उसकी गांधी नगर डिपो में शिफ्टिंग हो गई है। वैसे तो एयरपोर्ट से लेकर विजय नगर तक का हिस्सा अगर तैयार हो जाता और उस पर व्यवसायिक संचालन शुरू करते तो अधिक यात्रियों की संख्या रहती।

मगर अब सिर्फ 6 किलोमीटर में कितने यात्री दिनभर में मिलेंगे यह अवश्य देखना पड़ेगा, क्योंकि इस हिस्से में फिलहाल यातायात का कोई दबाव ही नहीं है। मगर चूंकि प्रायोरिटी कॉरिडोर का यह हिस्सा काफी समय पहले से तैयार हो गया है और विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इस प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो का सफर शुरू कर चुके थे। हालांकि तब व्यवसायिक संचालन शुरू नहीं हो सका था। क्योंकि तैयारियां ही पूरी नहींं थी। अब स्टेशनों सहित इस 6 किलोमीटर के हिस्से में व्यवसायिक संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कई बार उसका ट्रायल प्रबंध संचालक से लेकर अन्य अधिकारियों द्वारा लिया जा चुका है। आगमन, प्रस्थान स्थल, टिकट काउंटर, सूचना प्रदर्शनी प्रणाली, यात्रियों से जुड़ी सुविधाएं, आपातकालीन द्वार सहित स्टेशनों की साफ-सफाई सहित अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं। डिपो स्थल पर भी हरियाली बढ़ाने, पेड़-पौधों को हटाने के निर्देश दिए हैं और खाली स्थान का कैसे बेहतर उपयोग हो सकता है, यह भी कहा गया है।

Share:

  • मंत्री हैं तो विकास तो होगा ही... विजयवर्गीय ने ढाई करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

    Mon May 26 , 2025
    इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्वाचन क्षेत्र में कल ढाई करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड 9 के 1 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किए जाने की घोषणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved