
इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ (Indore Cooperative Milk Union) के संचालक मंडल द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में दुग्ध क्रय भाव मे वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध समितियों के दूध क्रय भाव में 20 रुपये प्रति किलो फैट की वृद्धि की गई है। इसके बाद नई दर 600 रुपये प्रति किलो फैट हो गई है। यह दर प्रभावशील भी हो गई है।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल (Moti Singh Patel) ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे श्वेत मक्खन एवं दुग्ध चूर्ण का बाजार भाव उत्पादन लागत से काफी कम होने के बावजूद इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किसानों की समस्या को ध्यान में रख कर दुग्ध क्रय भाव मे लगातार वृद्धि की जा रही है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के समस्त दुग्ध संघो में इंदौर दुग्ध संघ द्वारा ही सबसे अधिक दूध का क्रय भाव दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved